SMALL CARDAMOM
तो चलिए शुरू करते है :-
1 . तो सबसे पहले आपको लोगो को अच्छी QUALITY की CARDAMOM (छोटी इलाइची ) लेले और एक बात ध्यान दे की इलाइची ज्यादे छोटी और ख़राब न हो। क्योंकि ख़राब और ज़्यादक्षे छोटी इलाइची को लगाना बहुत ही मुश्किल काम होता है।
2. उसके बाद उन सभी को अच्छे तरीके से छील ले और इस बात का ध्यान दे की एक भी उनमे से टूटे नहीं , वरना फिर उनका उगना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
3. फिर उसके बाद आपको उन बीजो को 5 - 6 घंटे एक छोटे से प्लेट में भिगो के रख दे ,ताकि वो अच्छी तरह से उगने में मदद करे।
4. उसके बाद आप उसे किसी और प्लेट या थाली में छान के रख ले ताकि कुछ हद तक वो सुख जाये और है , ये जरूर याद रखियेगा की वो पूरी तरह से न सुख जाये ,
उसके बाद आपको चाहिए एक प्लास्टिक का गिलास , जिसको आप उसकी निचली भाग में एक छोटा सा छेदा कर दे।
5. फिर आप अपने बीज के अनुसार आप मिट्टी लेले जिसमे की (थोड़ी सी बालू हो ,थोड़ी सी मिट्टी हो , थोड़ा सा गोबर वाला खाद हो या आप किसी भी तरह के खाद ले सकते है। )
6. उसके बाद आप आधे से ज्यादे मिट्टी अपनी गिलास में भर ले , उसके बाद उसमे अपने बीज को डाल दे , फिर उसके ऊपर 1cm तक वही मिक्स की हुई मिट्टी को डाल दे।
7. उसके बाद उसको 6-7 दिनों के लिए छोड़ दे और उसे सीधे धुप में रखे और उसमे आवश्कता अनुसार पानी डालते रहे।
8. 15-16 दिनों के बाद जब वो उग जाये तब उसे किसी दूसरी जगह लगा सकते है।
और एक बात ध्यान दीजियेगा की उसे गर्म में ही रखे ताकि वो अच्छे से उग सके और आपकी मेहनत ख़राब न हो।
तो चलिए आज के लिए बस इतना ही तो दीजिये हमे इजाजत। .........
नमस्कार। ......

Bht Sahi...
ReplyDeletehttps://mrbloggeris2020.blogspot.com