जैसा की आप लोग देख रहे है कि दुनिया किस गति से बदल रही हैं। पर आप को कई जगह ऐसे भी मिलेंगे जहा TECHNOLOGY से सम्बधित कोई भी प्रमाड़ नहीं मिलता, क्योकि वैसे जगहों पर कोई भी TECHNOLOGY का इस्तेमाल नहीं करता क्योंकि उनको इन सब चीजों के लिए कोई समय नहीं हैं। वो सिर्फ अपनी कार्यशैली में ही व्यस्त रहते हैं।
अभी आप को कुछ ऐसे भी व्यक्ति मिलते होंगे जिन्हे अभी RAM और ROM के बारे में कोई जानकारी भी नहीं होगी , परन्तु वो 10000 से 20000 के मोबाइल का इस्तेमाल जरूर करते हैं। तो आज का मेरा यही लक्ष्य है कि मैं आप सब को RAM और ROM के बारे में बता सकू ,है मैं उतना ही बता सकता हूँ ,जितना मुझे मालूम है, इससे आपको काफी मदद मिलेगी:-
तो चलिए शुरू करते है. .......
रैम क्या होता है :-
तो चलिए आप को एक और जरुरी बात बता दू कि , मोबाइल और कंप्यूटर की रैम एक जैसी नहीं होती मतलब की एक जैसे नहीं दिखत्ते है ये :
RAM का पूरा नाम (RANDOM ACCESS MEMORY )होता हैं ,और ये मोबाइल और कंप्यूटर ,लैपटॉप में काम करता हैं।
जैसे की की आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई आप्लिकेशन को इनस्टॉल करते है तो वो आपके INTERNAL MEMORY में इनस्टॉल होता है ,पर ये काम आपके RAM में ही चलता है।
रैम की बनावट रोम से छोटी होती है ,पर रैम की स्पीड रोम से कई गुना तेज होती है।
रोम क्या होती है:-
(ROM )रोम का पूरा नाम (READ ONLY MEMORY )होता है और कंप्यूटर या मोबाइल की प्राइमरी मेमोरी होती है जिसका काम होता है किसी भी तरह म्यूजिक ,गेम फाइल्स,अप्प्स,जैसी चीजों को परमानेंट के लिए SAVE कर लेता है। अगर कोई गेम ,म्यूजिक,फाइल,एप्लीकेशन को अगर आप खोलना चाहते है तो सबसे पहले रोम में एक मैसेज आती है तब जाके वो रैम की मदद से चलती है।
कुल मिला के अगर रैम और रोम आपके मोबाइल या कंप्यूटर में न हों तो आपका मोबाइल और कंप्यूटर एक खाली डब्बा होता है ,यानि की रैम और रोम मोबाइल और कंप्यूटर की एक अहम् हिस्सा होता है।
तो आज के लिए बस इतना ही आशा है कि ये जानकारी आप को काफी मदद मिलेगी।
नमस्कार। .........