Today For Your Soldiers
जय भोले :::-----
जैसा की आप लोगो ने अभी-अभी ये देखा की हमारे भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं। जिसमे से एक हमारे मेजर सर भी थे जो दुश्मनो का मुकाबला करते हुए शहीद हो गए। मैं अपने उन वीर शहीदों को तहे दिल से नमन: करता हूँ ,क्योकि ये सब जानते है की बिना हमारे इन सैनिक भाइयो के हम चैन की सास भी नहीं ले सकते।
तो आज कल के उन नौजवानो को मई एक सन्देश देना चाहता हु ,कि कृपया उन शहीदों के नाम पर ही सही आप लोग Chinese समानो का त्याग करे ,ताकि आने वाले समय में China को भी ये अहसास हो की वो अपने बाप से भीड़ कर खुद को हर तरह से मुसीबत में दाल चूका है, और एक तरफ हमारे कुछ पॉलिटिशियन है जो उनका सम्मान करने की जगह उनकी ही गलती बताये जा रहे हैं।
कुछ तो शर्म करो भारत वासियो , मै अपने गवर्नमेंट से यही अपील करूँगा की वो पूरी तरह से हमरे सैनिक भाइयो को छूट दे और उनको अपने हिसाब से इस परिस्तिथि को खुद ही सँभालने की छूट दे।
तो चलिए आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे एक और ताजा और अद्भुत चीज के साथ ,,,,......
नमस्कार। .........

0 comments:
Post a Comment
If you have any doubt. Let me know